Bihar CM Face Discord Congress Leaders Issue Conflicting Statements After Delhi Meeting Krishna Allavaru Tejashwi Yadav Rahul Gandhi.

बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. आरजेडी ‘तेजस्वी सरकार’ के नारे के साथ आगे बढ़ती दिख रही है. इस नारे को वाम दलों का भी समर्थन है लेकिन कांग्रेस के तेवर इन दिनों बदले नजर आते हैं. कांग्रेस खुले तौर पर तेजस्वी यादव की सीएम उम्मीदवारी पर कन्नी काट रही है लेकिन पार्टी नेताओं में मतभेद भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली में हुई बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी कह रहे हैं कि अभी चेहरा तय नहीं है. वहीं, उनके विधायक कह रहे हैं कि सब कुछ तय है.

बिहार में कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरू खुले तौर पर कह चुके हैं कि तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट बनाए जाने पर कोई भी फैसला महागठबंधन में शामिल दलों की बैठक में सामूहिक सहमति से लिया जाएगा. अल्लावरू के मुताबिक, महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री का कोई चेहरा जरूरी है या नहीं, इस पर भी फैसला घटक दलों के साथ मिल बैठकर सबकी सहमति से होगा.

तेजस्वी के चेहरे पर अपने पत्ते खोलने से बच रही कांग्रेस

जाहिर है कांग्रेस फिलहाल तेजस्वी के चेहरे पर अपने पत्ते खोलने से बच रही है. तेजस्वी के चेहरे को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी का ये बयान दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ हुई बैठक के ठीक बाद आया है. उधर, बिहार कांग्रेस के नेताओं में तेजस्वी की सीएम उम्मीदवारी को लेकर द्वंद है. कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा जिस वक्त बिहार में सीएम चेहरे को नकार रहे हैं, उसी वक्त विधायक मुन्ना तिवारी उनकी बातों को काटते हुए कहते हैं कि सब कुछ तय है. तेजस्वी ही सीएम का चेहरा हैं.

तेजस्वी के नाम से समझौता करने को तैयार नहीं RJD

दूसरी तरफ आरजेडी खेमा सीएम फेस के रूप में तेजस्वी के नाम से कोई समझौता करने को तैयार नहीं है. बिहार को लेकर दिल्ली में हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि बिहार में विधानसभा चुनाव हर हाल में राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन में लड़ा जाए. राष्ट्रीय स्तर पर भले ही इंडिया गठबंधन का स्वरूप बिगड़ चुका हो लेकिन बिहार में महागठबंधन का जो स्वरूप है, उसे बरकरार रखते हुए एनडीए और बीजेपी को शिकस्त देने की रणनीति पर आगे बढ़ा जाए.

Leave a Comment